छपरा में फिनो पेमेंट बैंक से हथियार के बल पर ₹50 हजार की लूट ; जांच में जुटी पुलिस

छपरा में फिनो पेमेंट बैंक से हथियार के बल पर ₹50 हजार की लूट ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – सारण जिले का मशरक थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी पर पहुंच ₹50 लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि मशरक थाना परिसर से 200 मीटर की दूरी पर अवस्थित शिव मंदिर के पास फिनो बैंक के सीएसपी पर अपाचे बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और अंदर प्रवेश कर हथियार का भय दिखाकर 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. इस लूट के संबंध में फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी संचालक आसिफ रजा ने बताया कि उनका मशरक थाना के पास शिव मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर सीएसपी केन्द्र हैं. वह अपने सीएसपी पर बैठे थे. तभी काले रंग के अपाची बाइक पर सवार दो युवक कीपहुंचे और पचास हजार रूपए निकासी की बात करने लगें.

जैसै ही उनके द्वारा रूपये भाई से मंगा कर कागजी कार्रवाई की बात की तों उनके द्वारा हथियार दिखा 50 हजार रुपए छीन लिए गए और फरार हो गए. जिसके बाद दोनों अपराधी सीएससी से बाहर निकले और उनके द्वारा जब तक शोर मचाया गया तब तक वे लोग बाइक से फरार हो चुके थे. जिसके बाद इस घटना की सूचना मशरक थाना को दी गई. वहीं सूचना के बाद दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़