छपरा में बदमाशों ने दो छात्रों को चाकू घोंप किया जख्मी

Chhapra Desk-  छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित केसीसी कॉलेज के समीप बदमाशों ने बुलेट सवार दो छात्रों के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें चाकू घोंप दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों छात्रों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे छात्र का उपचार चल रहा है. चाकूबाजी में जख्मी दोनों किशोर रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला निवासी लालबाबू यादव के 17 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार एवं उपेंद्र प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार बताए गए हैं.

जहां हर्षित मैट्रिक का छात्र है वहीं शुभम इंटरमीडिएट का छात्र हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बुलेट से कहीं जा रहे थे. इसी बीच केसीसी कॉलेज एवं ठाकुरबाड़ी के मध्य कुछ युवको ने उनके बाइक पर हमला कर दिया और बाइक तोड़फोड़ करने के बाद दोनों को चाकू घोंप दिया. इस दौरान बदमाशों के द्वारा उनके उपर चाकू के तीन चार बार किए गए हैं. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया.

वहां शुभम को रेफर किया गया जबकि हर्षित का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. परिवार वालों का आरोप है कि दोनों बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे. इसी बीच कुछ बदमाशों ने उन्हें मारपीट का रुपया छीन लिया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़