छपरा में बाइक सवार पिता-पुत्र को अनियंत्रित वाहन ने मारी ठोकर ; पुत्र की मौत पिता घायल

छपरा में बाइक सवार पिता-पुत्र को अनियंत्रित वाहन ने मारी ठोकर ; पुत्र की मौत पिता घायल

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बिचली बाजार के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें पुत्र की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही घायल पिता का उपचार चल रहा है. घटना बीती देर रात की बताई गई है. मृतक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला निवासी शकील अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र शाहरुख शकील बताया गया है. इस दुर्घटना में उसके पिता भी घायल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि शाहरुख अपने पिता को बाइक से लेकर घर लौट रहे थे. उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिचली बाजार के समीप अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे शाहरुख की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही उसके पिता घायल है. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

E-paper