छपरा में बारात से लौटने के बाद शादी के गहने का ट्रॉली बैग लेकर फरार स्कार्पियो चालक गिरफ्तार

Chhapra Desk – छपरा में बारात से लौटने के बाद शादी के गहने का ट्रॉली बैग लेकर स्कार्पियो चालक फरार हो गया. हालांकि कुछ घंटे बाद ही घरवालों ने स्कार्पियो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताते चलें कि मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह के पुत्र की शादी के बाद बारात दुल्हन को विदा कराकर स्कॉर्पियो से लाया गया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के स्कॉर्पियो से उतरने के बाद घरवाले वैवाहिक रस्म में व्यस्त हो गए. जबकि विदाई के समय ट्रॉली बैग अभी स्कॉर्पियो में ही था और इसी बीच चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. कुछ देर बाद जवाब बैग निकालने के लिए स्कॉर्पियो की खोज की गई तो वह गायब हो चुका था. जिसके बाद स्कार्पियो चालक को फोन की गई तो उसने इस बात से इंकार कर दिया कि कोई बैग उसके स्कॉर्पियो में था. जिसके कुछ देर बाद चालक को विष्णुपुरा फोरलेन फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई.

गिरफ्तार स्कार्पियो चालक भी मुफ्ससिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव निवासी अर्जुन कुमार सिंह बताया गया है. इस संबंध मे पीड़ित ने बताया कि बारात से लौटने के बाद जब स्कॉर्पियो से उतारे गए सामान की गिनती की गई तो पाया गया कि गहनो से भरा ट्राली बैग नहीं है. जिसके बाद जब दरवाजे पर स्कॉर्पियो को खोजा गया तो पाया गया कि स्कॉर्पियो को चालक लेकर भाग चुका है. घटना के बाद चालक से बात करने की कोशिश भी की गई किन्तु उसने फोन रिसीव नही किया. जिसके कुछ समय बाद चालक के विष्णुपुरा स्थित फोरलेन फ्लाई ओवर के पास मौजूद होने की सूचना मिली. जिसके बाद पीड़ित परिजनों के साथ पहुच चालक से पूछताछ करने लगे. तब उसने गाड़ी मे ट्राली बैग होने से साफ इंकार कर दिया. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस की सक्रियता व दबिश के कारण दूसरे दिन सुबह ट्राली बैग फेंक दी गई.

जिसे पुलिस ने स्कार्पियो चालक के घर के दरवाजे के बाहर जहां घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो भी खड़ी पाई गई के पास से बरामद कर लिया. उस बैग को पुलिस की मौजूदगी मे जब खोला गया तो ट्राली के ताले टूटे हुए व सभी सोने व चांदी के डब्बे खाली व जेवर गायब पाए गए. पीड़ित ने बताया कि ट्राली मे छ: थान सोना व चार थान चांदी के जेवर थे. जिसमे सोने का हार, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथिया, झुमका तथा एक सोने की अंगूठी थी. वही चांदी के आभूषणों मे पायल एक जोड़ा, बिछिया सेट, चांदी पर गोल्ड पालिस किया हुआ एक जोड़ा मेंहदी छल्ला तथा एक चाबी रिंग समेत सोने के कुल 6 तथा चांदी के कुल 4 थान जेवर ट्राली बैग मे थे, जो कि गायब थे.

इस संबंध मे मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दबिश के कारण ट्राली बैग चालक के दरवाजे के बाहर खड़ी स्कार्पियो के समीप से ही बरामद किया गया. जिसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि ने दी. वही ट्राली बैग से गायब आभूषणों की शीघ्र बरामदगी की दिशा मे पुलिस अनुसंधान जारी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़