छपरा में बिजली तार चोरी करने के दौरान हुई थी बिजली मिस्त्री कुंदन की मौत ; 2 साथी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

Chhapra Desk – छपरा जिले में विगत 15 अप्रैल बिजली मिस्त्री कुंदन की मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है. वास्तव में बिजली तार चोरी करने के क्रम में पोल से गिरने के बाद उसकी मौत हुई थी. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसे एंबुलेंस से उसके घर लेकर पहुंचे दो अन्य साथियों को घर वालों ने बंधक बनाकर मारपीट करना शुरू कर दिया. हालांकि उस दौरान परिजनों के द्वारा घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया गया था. बताते चलें कि विगत 15 अप्रैल को मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार सिंह के शव को एंबुलेंस में लादकर उसके 2 साथी उसके घर पहुंचे जहां उनके द्वारा बताया गया कि कुंदन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जिसके बाद उसके परिवार वालों ने दोनों को बंधक बनाकर उन पर हत्या का आरोप लगाकर घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने उसके साथी दोनो मजदूरों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ किस क्रम में दोनों साथियों के द्वारा जब खुलासा किया गया कि वे लोग खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर स्कूल के समीप 25 पोल का बिजली काटकर चोरी किये थे. जिसमें कुछ तार नहर में भी फेक दिया था. उसी दौरान बिजली पोल से गिरने के कारण कुंदन की मौत हुई थी. इस बात की सूचना के बाद जहां पुलिस ने दोनों को बिजली चोरी में गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस बात की सूचना मिलने पर खैरा बिजली विभाग के जेई मो ओबैदुल्लाह अंसारी ने उनके खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराया है.

जिसमें उनकज द्वारा बताया गया है कि तीन चोर बिजली सप्लाई के दौरान ही तार काट रहे थे, तभी एक चोर की करेंट लगने से पोल से गिरकर मौत हो गई. गिरफ्तार दोनो चोर पानापुर थाना क्षेत्र के चिमनपुरा गांव निवासी राजू कुमार व बेलौर गांव निवासी राणा कुमार बताये गये हैं. इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि कनीय अभियंता के आधार पर जांच पड़ताल के दौरान मामले की जानकारी मिली और दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़