Chhapra Desk – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दबंगों के द्वारा विपक्षियों में दहशत फैलाने के लिए राइफल लहराया जाने लगा. हालांकि इस दौरान फायरिंग किए जाने की भी सूचना है लेकिन पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. गंभीर रूप से जख्मी में स्थानीय निवासी स्वर्गीय गाया महतो के 65 वर्षीय पुत्र रामजी महतो, जयराम माता के पुत्र 18 वर्षीय संजय कुमार, सचिन कुमार, जानकी देवी, जय राम महतो शामिल हैं.
फिलहाल सभी जख्मी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में रामजी महतो ने बताया कि वह अपने जमीन में घर बना रहे थे तभी उनके पट्टीदार वहां पहुंचे और बोले कि यह उनका जमीन है. इसी मामले को लेकर रंजीत महतो और उनके घर के पूरे सदस्य कुछ अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे और लाठी डंडे एवं हथियार से लैस होकर उनके उपर हमला कर दिया. है जिसमें 5 लोग जख्मी हो गए और सभी लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार परिषद तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.