CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर प्रखंण्ड के बघाकोल पंचायत अंतर्गत लगुनिया गांव के समीप से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृत वृद्ध मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया निवासी 70 वर्षीय धर्म राय बताये गये हैं. घटना के संबंध परिजनों ने बताया कि वह गंडक दियारा क्षेत्र में मवेशी चराने गए थे.
मवेशी गंडक नदी में प्रवेश कर गया, जिसको बचाने के लिए प्रयास कर रहे थे कि बांध से फिसलने पर वह गंडक नदी में गिर गये. जिससे डूबकर उनकी मौत हो गई. उनके मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों कि सहयोग से शव को बरामद किया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं उनके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूर्व मुखिया बृजनंदन राय, राजद नेता अजय राय संजय राय, जितेंद्र राय, रवि रंजन गुप्ता वहां पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया.