छपरा में मामूली विवाद को लेकर घर पर चढ़ तीन युवकों को चाकू घोंपा ; एक रेफर

Chhapra Desk – छपरा जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया कला गांव में बीती देर रात्रि मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी हो गए. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दो अन्य जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

गंभीर रूप से जख्मी युवक जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया कला गांव निवासी जवाहर शर्मा का 38 वर्षीय पुत्र मुन्ना शर्मा बताया गया है. वही अन्य युवक अखिलेश शर्मा के पुत्र अजीत कुमार शर्मा एवं अमित शर्मा बताये गये हैं. बताया जाता है कि गांव के कुछ युवकों के साथ उनका विवाद हुआ था जिसके बाद रात्रि में कुछ युवक उनके दरवाजे पर पहुंचे और मारपीट के बाद उन्हें चाकू घोंप दिया.

इस दौरान मुन्ना शर्मा, अजीत शर्मा एवं अमित शर्मा तीनों जख्मी हो गए. जिसके बाद परिजनों द्वारा तीनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मन्ना शर्मा को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दो अन्य जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़