CHHAPRA DESK- छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव स्थित मुर्गी फार्म पर हत्या की नीयत से पहुंचे अपराधियों ने मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि वह बाल-बाल बच गए.
उस क्रम में मुखिया प्रतिनिधि के तरफ से भी फायरिंग किए जाने की भी सूचना मिली है. उस दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने ग्रामीणों के सहयोग से तीन अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया. जिसके बाद उनकी जमकर धुनाई शुरू हुई. वही इस दौरान गदरा नामक एक अपराधी भाग निकलने में सफल रहा. गिरफ्तार तीन अपराधियों में एक राहुल व दूसरा विक्की बताए जा रहे हैं. सभी अपराधी मुबारकपुर के ही रहने वाले बताए गए हैं. सूचना के बाद मांझी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायरिंग करने वाले तीन अपराधियों को भीड़ के चंगुल से बचाया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुबारकपुर के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव अपने मुर्गी फार्म पर थे. उसी बीच चार अपराधी वहां पहुंचे और उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे वह बाल-बाल बच गए और स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन अपराधियों को पकड़ लिया गया. जिसके बाद उनकी जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा गया.
समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. वही इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. बताते चलें कि बीते वर्ष उसी मुर्गी फार्म के समीप उनके पिता की गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या की गई थी. उस मामले में पुलिस जांच कर ही रही है तब तक मुखिया प्रतिनिधि के ऊपर भी जानलेवा हमला किया गया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है.