छपरा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे 3 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

छपरा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे 3 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गोलम्बर के पास कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाये गये 3 युवकों के लिए पुलिस रक्षक बन गई और उनको कब्जे में ले लिया. तीनों युवकों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के मुरली मठ गांव निवासी कृष्णानंद भारती के पुत्र दिनेश भारती, कृष्णा भारती कछ पुत्र संतोष भारती एवं मोतीहारी जिले के अरेराज गांव निवासी चन्द्रमा मांझी कज पुत्र दिव्यम कुमार के रूप में की गई है.

वही थाना पुलिस ने हीरा लाल राम के दिए आवेदन पर जाइलो कार चला रहे संतोष भारती पर प्राथमिकी दर्ज कर जाइलो कार को अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध भोज खा रहे लोगों को अनियंत्रित जाइलो कार कुचलते हुए पलट गयी थी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज चल रहा है.

वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाइलो कार सवार तीनो युवकों को पकड़ उनका हाथ पैर बांधने के बाद मारपीट की जा रही थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, जमादार सुमन कुमार ने पलानी में बांधकर रखे गये तीनों युवकों को भीड़ से बचाकर कब्जे में लिया. जिसके बाद उनकी जान बची.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़