छपरा में रंगे हाथ पकड़े गए चोर की पिटाई का वीडियो वायरल

छपरा में रंगे हाथ पकड़े गए चोर की पिटाई का वीडियो वायरल

CHHAPRA DESK – छपरा में चोर की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक युवक को ग्रामीणों द्वारा लाठी डंडे से पीटा जा रहा है. ग्रामीणों ने युवक पर आरोप लगाया है कि वह युवक बुधवार की रात एक ग्रामीण के मवेशी को चोरी कर भाग रहा था. उसी दौरान वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया.

मामला गड़खा थाना क्षेत्र के रघुपुर सलहा का बताया जा रहा है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा कि युवक बुधवार रात भैंस खोलकर जा रहा था. भैस लेकर जाने के क्रम में एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो सवाल पूछे जाने पर वह भैस छोड़कर भागने लगा. भागने के क्रम में हल्ला मचाये जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पकड़े गए आरोपी का पहचान नहीं हो पाई है. वहीं इस मामले में गड़खा थाना प्रभारी राम सेवक राउत से बात किये जाने पर अनभिज्ञता जताई गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नही है. आते ही जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़