छपरा में राजद प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र को बदमाशों ने चाकू घोंप किया जख्मी

Chhapra Desk – छपरा जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत सिरिस्तापुर गांव में राजद प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र को बदमाशों ने चाकू घोंप जख्मी कर दिया. चाकू लगने से जख्मी किशोर जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव निवासी श्रीराम शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार शर्मा बताया गया है. उसकी मां लहलादपुर प्रखंड की राजद प्रखंड अध्यक्ष हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह किशोर बाजार से घर जा रहा था. तभी रास्ते में गांव के ही चार युवकों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके पीठ में चाकू घोंप दिया.

जिसके बाद वह जख्मी हो गया. सूचना के बाद परिवार वालो ने आनन फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में जख्मी की मां ने बताया कि गांव के कुछ बदमाशों के द्वारा उसके हंसने के कारण मारपीट कर चाकू घोंपा गया है. उन्होंने कहा कि छपरा में भी जंगल राज आ चुका है. जिसके कारण कोघ सुरक्षित नहीं है. जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. ऐसे में कोई सुरक्षित नहीं है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़