छपरा में लाइन होटल के समीप टहल रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर ; मौके पर मौत

छपरा में लाइन होटल के समीप टहल रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर ; मौके पर मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटिया गांव स्थित विकास लाईन होटल के समीप अनियंत्रित अपाचे बाइक के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. मृतक मढौरा थाना क्षेत्र के पटेरही जलाल गांव निवासी स्व राजदेव सिंह का 41 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुकेश पटना से अपने घर बाइक से लौट रहा था. उसी क्रम में वह दरियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग केवटिया गांव स्थित एक लाइन होटल पर बाइक रोककर भोजन करने के बाद लाइन होटल के बाहर टहल रहा था तभी अपाचे बाइक वाले ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया.

जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. जबकि स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़