CHHAPRA DESK- सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशी छपरा व पांडेय छपरा में अपराधियों ने दो लूट की घटना को अंजाम दिया है. एक ही सड़क मार्ग पर दो अलग अलग लोगो से एक लाख पैसठ हजार नकद, लैपटाप, स्पाइस एटीएम मशीन, मरफो डिभाइस, मेत्रा डिभाईस लूट हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाकड़ छपरा गांव निवासी व रसूलपुर के पूर्व मुखिया भोला सिंह उनका चचेरा भाई राज केशर सिंह रसूलपुर बाजार स्थित उत्तर ग्रामीण बैंक से 95 हजार रुपया निकासी कर अपने घर लौट रहे थे. तभी रसूलपुर चौक पर अज्ञात अपराधी चार चक्का गाड़ी से आए और मुखिया का समाचार पूछने लगे एवं मिलने की जिज्ञासा जताते हुए राज केशर सिंह को गाड़ी में बैठा लिया और उन्हें पांडेय छपरा गांव के पास ले जाकर रुपया लूटकर कर आमडाढी फ्लाई ओवर ब्रिज पर उतार कर फरार हो गए.
वही दूसरा घटना रसूलपुर के एक दुकानदार नितेश कुमार पंडित के साथ घटित हुई है.बताया जाता है कि वह रसूलपुर बाजार स्थित मोबाइल फिनो पेमेंट बैंक का कार्य कर अपने घर एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव लौट रहे थे. तभी बंसी छपरा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर दो सवार अपराधी आए तथा उनके मोटरसाइकिल को पीछे से धक्का मार कर गिरा दिया. जब तक नितेश कुछ समझता तभी अपराधियों ने उसके बैग में रखे सत्तर हजार रूपये, मोबाइल, लैपटॉप, स्पाइस एटीएम मशीन लूट कर फरार हो गए.
जिसको लेकर पीड़ित लोगो ने स्थानीय थाना में अलग-अलग आवेदन देकर उचित करवाई करने की मांग किया है. वही थाना अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे.