Chhapra Desk – सारण जिले के गड़खा-शीतलपुर मुख्य मार्ग पर दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अदमापुर गांव के समीप एक अनियंत्रित वाहन ने वृद्ध महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वही करीब 2 घंटे बाद दरियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत कराया. मृत महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव निवासी स्वर्गीय रामजी सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शांति देवी बताई गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह शौच के लिए सड़क से होकर जा रही थी. इसी बीच इसी अनियंत्रित वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और रोना पीटना शुरु हो गया.
वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया, क्योंकि आक्रोशित लोग घटनास्थल पर किसी वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. जिसके बाद काफी मान-मनौवल के बाद दरियापुर थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.