Chhapra Desk – छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली के चनना स्थित वार्ड 10 मेंं पुलिस के वेश में सूमो विक्टा गाड़ी से पहुंचे अपराधियों ने हथियार के साथ स्टंप का भय दिखाकर लोगों से लूटपाट की. सभी बदमाश शराब चेकिंग की बात कह कर घरों में प्रवेश किए थे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिए. परिजनों द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने पुलिसिया रौब भी दिखाया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसरौली के चनना वार्ड संख्या 10 में सूमो गाड़ी से आधा दर्जन बदमाश पुलिस वेश में पहुंचे थे. जिसके बाद शराब की तलाशी लेने की बात कहकर घर में प्रवेश किए. बदमाशों ने चार घरों से बकरी के बच्चे सहित आभूषण व नगद की लूटपाट की है. उक्त वार्ड में बदरी राय, सवारियां कुंवर, निर्मला देवी व बिरन राय के घर में अपराधी पुलिस बताकर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिए हैं. वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद अपराधी भी रात्रि में पुलिस का वेश में पहुंचकर शराब जांच के नाम पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
![]()
