CHHAPRA DESK- छपरा जिले में शाम होते-होते अपराधियों ने तीसरी लूट की घटना को अंजाम दिया है. ताजा घटना जिले के मांझी थाना अंतर्गत कटोखर-मोहम्मदपुर मार्ग स्थित नरवन टोला के समीप की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी के 2 कर्मचारियों से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के एकमा बाजार बाजार स्थित मुन्ना भवानी हार्डवेयर दुकान के दो कर्मी मनोज कुमार सिंह एवं रविशंकर सिंह बकाया वसूली के लिए क्षेत्र में निकले थे. लौटने के क्रम में मांझी थाना अंतर्गत कटोखर-मोहम्मदपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक लिया और उनके ऊपर कट्टा तान दिया. जिसके बाद वसूली के ₹65000 लूट कर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित कर्मचारी रविशंकर सिंह एकमा थाना क्षेत्र के टिकारी गांव निवासी है. जबकि मनोज सिंह कोपा थाना क्षेत्र के कुमना गांव निवासी बताए गए हैं. इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
विदित हो कि पहली घटना जिले के एकमा थाना अंतर्गत माने-दाउदपुर मुख्य मार्ग पर घटित हुई, जहां दो बाइक सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने बाइक सवार एक कर्मचारी को गोली मारकर उसकी बाइक एवं लैपटॉप सहित बैग लूट लिया. गोली लगने से जख्मी युवक नालंदा जिले के बराकत गांव निवासी शिव कुमार महतो का 28 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. जोकि जयपाल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन आईएफएमआर में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है.
वहीं दूसरी घटना में जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहवा नहर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी आरओ मुकेश कुमार से लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. लूट की रकम 30530 रुपए बताई जा रही है. जब की देर शाम होते-होते अपराधियों ने तीसरी लूट की घटना को अंजाम दिया है.