छपरा में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत ; परिजनो में कोहराम

Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली अरना ग्रामीण सड़क किनारे पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव देख ग्रामीणों की सुचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी स्व बाबूलाल मांझी के 55 वर्षीय पुत्र देवनारायण मांझी के रूप में की गई है. वह चांद बरवा गांव में ही रहकर ताड़ी छेने और बटाई पर खेती का काम करता था. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक रात्रि में घर जा रहा था तभी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने उसे टक्कर मार फरार हो गया. इस हादसे में उसकी मौत मौके पर हो गई.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जाटों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि वह बेहद ही गरीब परिवार से था और जैसे तैसे कमाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसको तीन पुत्र और एक पुत्री हैं. उन सभी का रो रो कर हाल बेहाल है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़