Chhapra Desk – छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में हत्या कर फेंके एक महिला के शव को पुलिस ने पोखर से बरामद किया है. इस बात की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि गड़खा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग स्थित कमालपुर भैंसमारा के समीप पानी भरे गढे में एक क्षत-विक्षत महिला शव मिलने के बाद यह बात आग की तरह गांव में फैल गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को पोखर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. बताया जाता है कि गड़खा-छपरा मुख्य मार्ग स्थित कमालपुर भैंसमारा से पूरब एक चिमनी के समीप पानी भरे गढे मे एक महिला का क्षत-विक्षत शव देख स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. बताया जाता है कि शव पुराना होने के कारण गलने की स्थिति में आ चुका था. वही शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार उस महिला की हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए वहां पानी भरे गड्ढे में फेंका गया है.