CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर-मकेर बॉर्डर एरिया स्थित पहाड़पुर चंवर में हत्या कर फेंके गए दोनों शवों की पहचान मछली व्यवसायी के रूप में की गई है. दोनो एक साथ मछली का कारोबार करते थे. एक व्यवसायी जहां सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है वहीं दूसरा व्यवसायी मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला था.
जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के धरथरी गांव निवासी स्वर्गीय संतलाल सिंह का 45 वर्षीय पुत्र विनोद सहनी तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिल्हौरी गांव निवासी स्वर्गीय जज राय का 43 वर्षीय पुत्र टीमन राय शामिल हैं. मृत दोनों व्यवसायियों के परिजनों ने बताया कि मछली व्यवसाय के सिलसिले में दोनों एक साथ 1 दिसंबर से निकले थे जिसके बाद वापस नहीं लौटे.
वही आज 3 दिसंबर को उन्हें जानकारी मिली कि अमनौर के पहाड़पुर चंवर से पुलिस ने दो शवों को बरामद किया गया है. जिसके बाद वह पहचान के लिए थाना पहुंचे तो दोनों शवों की पहचान की गई. दोनों शवों की पहचान होने के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. हालांकि फिलहाल परिजन हत्या के कारणों के विषय में विस्तृत जानकारी नहीं दे सके है.
लेकिन, उन्होंने आशंका जाहिर की है कि मछली व्यवसाय का पैसा लेकर वे लोग लौट रहे होंगे. जिसको लेकर पैसा छीनने झपटने के क्रम में उन की गला दबाकर हत्या की गई होगी. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बता दें कि शुक्रवार की देर संध्या अमनौर-मकेर बॉर्डर एरिया अमनौर थाना अंतर्गत पहाड़पुर चंवर में एक साथ दो युवकों के शव को पुलिस ने बरामद किया था. जिसके बाद अमनौर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन प्रारंभ किया था लेकिन दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है.