Chhapra Desk – छपरा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोर समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना में मुफस्सिल थाना अंतर्गत शेरपुर ढाला के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद यह सूचना जैसे ही उसके घरवालों को मिली घर में रोना पीटना लग गया. मृत युवक जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मकदूमगंज गांव निवासी रामानंद राय का 26 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह किसी कार्यवश शेरपुर गांव जा रहा था. इसी बीच शेरपुर ढाला के समीप अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस बात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं दूसरी घटना में सोनपुर थाना अंतर्गत पहलेजा गांव स्थित नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक पहलेजा ओपी थाना क्षेत्र के कसमर गांव निवासी मुरारी कुमार गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार बतलाया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने दोस्तों के साथ गांव स्थित नदी में स्नान करने गया था. नदी में स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद नदी से शव को बरामद किया. वहीं सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद सोनपुर थाना पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.