CHHAPRA DESK – छपरा यातायत थाना के द्वारा शहर के समाहरणालय पथ में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. उस दौरान यातायात थानाध्यक्ष एसडी यादव टीम के साथ स्वयं मौजूद रहे. जांच के दौरान बिना हेलमेट पहने 25 बाइक चालकों को पकडा गया. जिसके बाद सभी बाइक चालकों का चालान काटा गया। वहीं वाहन जांच को देखकर बाइक चालकों में हड़कंप मच गया और जांच टीम को देखते ही बाइक चालक थाना चौक से ही बाइक घुमाकर भागने लगे.
बिना हेलमेट वाले बाइक चालक बाइक लेकर भाग खड़े हुए. वहीं अनेक बाइक चालक दूर बाइक खड़ी कर बाइक पर रखे गये हेलमेट को पहन वहां से निकले इस दौरान यातायात थानाध्यक्ष ने कहा कि हेलमेट पहनना सभी बाइक चालकों के लिए अनिवार्य है. जिससे यातायात नियमों का पालन तो होता ही है, साथ ही जीवन की सुरक्षा भी होती है. उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट वाले 25 बाइक चालकों को पकड़ा गया है.
जिन से कुल ₹36500 का जुर्माना वसूल किया गया है. उन्होंने बताया कि हेलमेट को लेकर शहर के सभी क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर जांच किया जाएगा और हेलमेट नहीं पहन कर बाइक चलाने वालों का चालान काटा जाएगा. इस मौके पर यातायात थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे.