छपरा राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में भारोत्तोलन प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन

छपरा राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में भारोत्तोलन प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन

CHHAPRA DESK – बिहार भारोत्तोलन संध के तत्वावधान में सारण जिला भारोत्तोलन संध द्वारा आयोजित राज्य विकास प्राधिकरण तथा राज्य पावर होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से भारोत्तोलन प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर का समापन राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में हुआ. मुख्य अतिथि के रुप में नेहरु युवा केंद्र के समन्वयक मयंक भदोरिया ने अपने उदगार में बताया कि सबसे पहले बधाई का पात्र हैं.

बिहार भारोत्तोलन संध जिसने छोटे- छोटे बच्चों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बिहार के दस जिला में प्रारम्भ किया. बधाई के पात्र हैं राज्य विकास प्राधिकरण तथा राज्य पावर होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड जिसने अर्थ की व्यवस्था किया. ये छोटे बच्चे आगे जाकर देश दुनिया का नाम रौशन करेंगें. मेरा प्रयास रहेगा की मैं नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रम में भारोत्तोलन को सामिल करुंगा.

अन्य वक्ताओं में क्रिकेट से विभूति नारायण शर्मा, कबड्डी से पंकज कश्यप, योगा से यशपाल सिंह, फुटबॉल से राजन यादव, भारोत्तोलन के कोच प्रो देवेश चंद्र राय ने बच्चों को नियमित अभ्यास करने का सलाह दिया.

स्वागत भाषण दिया संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया गोलु ने तथा मंच संचालन किया संघ के सचिव अभय प्रकाश ने. उक्त अवसर पर सुरज कुमार सिंह, आनंद कुमार यादव, रिमझिम कुमारी,रुपेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

Loading

E-paper