छपरा : रिविलगंज प्रखंड कार्यालय पर बीडीसी की बैठक के दौरान भिड़े बीडीसी सदस्य व मुखिया

छपरा : रिविलगंज प्रखंड कार्यालय पर बीडीसी की बैठक के दौरान भिड़े बीडीसी सदस्य व मुखिया

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में बीबीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी शामिल हुए. बैठक में विकास योजनाओं और सात निश्चय योजना से लेकर स्वास्थ्य, बिजली, कृषि, ग्रामीण सड़क, मनरेगा आदि विकास की सभी योजनाओं पर चर्चा हुई.

बैठक में प्रखंड स्तरीय विकास संबंधित मुद्दों एवं सरकारी योजना क्रियान्वयन से संबंधित सदन में महत्वपूर्ण चर्चा चल ही रही थी उसी दरम्यान उप प्रमुख एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष के बीच योजना से सम्बंधित बात पर तु-तू मैं-मैं से शुरु हो गई और बात लात जूते तक पहुंची और धक्का मुक्की शुरू हो गई.

सदस्यों के द्वारा बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ और बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने इस घटना को दुखद बताते हुए तत्काल बैठक को स्थगित कर दिया. बैठक स्थगित के बाद सभागार से निकले माननीय सदस्यों व उनके समर्थकों के बीच फिर नोंक झोंक और हाथापाई देखने को मिली मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना की पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया.

विदित हो कि प्रखंड में विकास कार्यों में गति लाने के लिए रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता भी मौजूद थे हालांकि हंगामा से कुछ ही देर पहले स्थानीय विधायक बैठक से निकल गए थे. बैठक के बाद दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है लेकिन सामाचार प्रेषण तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई हैं और पुलिस कुछ भी बताने से परहेज़ कर रही हैं. वहीं बीच बचाव की भुमिका में भी कुछ जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं.

बैठक में मौके पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, उप प्रमुख राम बिहारी सिंह, बीडीओ लाल बाबु पासवान, सीओ संगीता कुमारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजित सिंह, नागेन्द्र राम, विष्णु देव साह, रीना देवी, जीरा देवी, अनिता देवी, मिकी सिंह, पंचायत समिति सदस्य तेज नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, लालझरी देवी, राजीव कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, एलईओ उषा कुमारी, आरओ सुरज कुमार, बीएओ शशि भुषण वर्मा, पीओ संजय कुमार, आवास सहायक त्रिभुवन यादव, नाजीर कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Loading

E-paper