Chhapra Desk – छपरा शहर के डाकबंगला रोड स्थित डोमेस्टिक गैस एजेंसी संचालक को एक देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार गैस एजेंसी संचालक सुशांत कपूर बताए गए हैं. उनकी गिरफ्तारी उनके जिला परिषद अभियंता के आवासीय परिसर स्थित क्वार्टर से हथियार की बरामदगी को लेकर किया गया है. बताते चलें कि निगरानी विभाग के द्वारा छपरा जिला परिषद के अभियंता शंभूनाथ सिंह के डाकबंगला रोड स्थित कार्यालय सह आवास पर आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान अभियंता के आवास से सटे एक अन्य आवास को भी पाया गया, जिसमें ताला बंद था.

छानबीन के क्रम में पता चला कि डाकबंगला रोड स्थित डोमेस्टिक गैस एजेंसी संचालक सुशांत कपूर का है. इसी बीच सुशांत कपूर वहां पहुंचे जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने उनके आवास की तलाशी ली. इस दौरान उनके आवास स्थित अलमीरा से एक देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद निगरानी विभाग के डीएसपी मउआर के द्वारा इस बात की सूचना नगर थाना को दी गई. सूचना के बाद नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त गैस एजेंसी संचालक अलमीरा से एक देसी पिक्चर एवं 6 जिंदा कारतूस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद यह घटना की चर्चा का विषय बना रहा.

जिला परिषद परिसर में गैस एजेंसी संचालक का आवास किस आधार पर बना है वह भी अभी लोगों की समझ से परे रहा. वहीं इस मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि गैस एजेंसी संचालक सुशांत कपूर के अलमीरा से हथियार एवं गोली बरामद हुआ है, जोकि नगर थाना का मामला है. वहीं घटना के बाद नगर थाना पुलिस गैस एजेंसी संचालक को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुटी है.

![]()
