छपरा शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक की गई जान

Chhapra Desk – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए हादसों में दो युवक की मौत हो गई. छपरा सोनपुर रेल खंड के शेरपुर गांव के समीप 38 नंबर रेलवे ढाला पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद में मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. वहीं दूसरी घटना में मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार के समीप घटित हुई. जहां अनियंत्रित पिकअप वैन ने पैदल जा रहे एक युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार निवासी रामू मुसहर के 30 वर्षीय पुत्र अजय मुसहर के रूप में की गई. इस सूचना के मिलते ही उसके घर वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक अंडा खरीदने के लिए घर से पैदल ही बाजार पर जा रहा था. इसी बीच किसी अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़