CHHAPRA DESK – छपरा शहर में लगातार दूसरे दिन भी रात होते-होते चाकू बाजी किया घटना हुई है. जहां दोनों तरफ से एक व्यक्ति को चाकू लगा है. हालांकि चाकू का जख्म ज्यादा गहरा नहीं है. दोनों जख्मी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में किया गया. घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना बानगंज की है. जख्मी में एक पक्ष से छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना बानगंज निवासी हीरा प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार एवं दूसरे पक्ष से नगर थाना क्षेत्र के मौना भगाड़ निवासी अशोक प्रसाद का 20 वर्षीय वीरू कुमार शामिल हैं.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान इस घटना के संबंध में जख्मी चुन्नू कुमार की पत्नी भागमणि देवी ने बताया कि वह घर के समीप स्थित मंदिर से पूजा कर लौट रही थी. तभी नशे में कुछ युवक उसके समीप पहुंचे और उसके गले से सोने का चेन झपट लिया. यह देखकर उसके पति चुन्नू जब उनको पकड़े तो उसमें से एक ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया.
जिसके बाद वह परिवार वालों के साथ अपने पति को लेकर उपचार करने के लिए सदर अस्पताल पहुंची है, जहां उपचार किया गया. वहीं इस घटना के संबंध में जख्मी चुन्नू कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व मोहल्ले में मंदिर के समीप अड्डा जमाते हैं. जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. उनके डर से कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.