CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरा गांव स्थित फोरलेन पर हुई चाकूबाजी में एक दुकानदार जख्मी हो गया. जख्मी दुकानदार गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा मांगर टोला गांव निवासी लालजी राय का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्रांतर्गत विशुनपुरा गांव स्थित फोरलेन, वाटरपार्क के समीप वह एक दुकान चलाता है.
इस घटना के संबंध में घायल के भाई और पैक्स सदस्य ने बताया कि आज धर्मेंद्र कुमार अपने दुकान पर बैठा था. उसी दौरान सामने के दुकानदार राज नारायण राय उर्फ खेसारी राय के दुकान पर तीन बदमाशों द्वारा पैसा छीनने का प्रयास किया गया और गाली गलौज की जा रही थी. जिसका विरोध धर्मेंद्र राय के द्वारा किया गया तो तीनों युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया गया.
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तीनों युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहियां गांव निवासी बताए जा रहे हैं. जिसमें से एक युवक की पहचान मेहियां गांव निवासी नन्हे सिंह के पुत्र के रुप में की गई है.फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा युवक से आवश्यक पूछताछ करने के बाद मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है.