CHHAPRA DESK- छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर शिल्पी चौक स्थित मातेश्वरी कम्प्लेक्स में HP, Mi और रियल-मी के सर्विस सेन्टर सहित आधा दर्जन इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना बीती रात्रि की है. भीषण चोरी में चोरों ने सलीम इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल, लेपटॉप के सर्विस सेन्टर से करीब 15-18 लाख के सामानों की चोरी की है. दुकानदार बताते हैं कि चोरों ने दुकान का ताला काटकर लगभग कम्प्लेक्स में मौजूद आधा दर्जन दुकान से चोरी की है. कुछ अन्य दुकानों का चोरों ने ताला काटने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे थे.
पप्पू कुमार साह HP, और Mi सर्विस सेन्टर के संचालक बताते हैं कि चोरों ने दुकान के गल्ला में रखे 50 हजार नकद एवं ग्राहकों का चार लैपटॉप, दस लाख रुपयों के ऊपर की स्मार्ट टीवी, itel एवं ikall फीचर फोन, करीब एक दर्जन स्मार्टफोन की चोरी कर ली है. वहीं दुकानदार बिट्टू अंसारी बताते हैं कि सर्विस सेन्टर से मोबाइल का मदर बोर्ड, मोबाइल का स्पेयर पार्ट्स, ग्राहकों का कुछ मोबाइल फोन, टीवी का पार्ट मैटेरियल का चोरी किया गया है.
वहीं चोरों ने दुकान में लगे CCTV कैमरा एवं उसके DVR और HARD DISK को भी अपने साथ ले गए हैं. दुकानदारों ने नगर थाने में इसकी सुचना दी है. वहीं सुचना पाकर नगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में लगी है. हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है. क्योंकि दुकानदारों का कहना है कि रात्रि में इस तरफ पुलिस की गस्ती आती ही नहीं है. जिसके कारण चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गए हैं.