CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ एवं कर्मचारियों से मारपीट मामले में अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. भगवान बाजार थाने में दर्ज प्राथमिकी में गोली लगने से मृत मुखिया प्रत्यासी सह प्रॉपर्टी डीलर रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व जमादार महतो का 45 वर्षीय पुत्र गोरख महतो के परिवार वालों को नामजद किया गया है.
यह प्राथमिकी कांड संख्या 599/22 के तहत दर्ज की गई है. जिसमें अस्पताल के द्वारा दोषियों पर मेडिकल प्रोफेशनल एंड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किये जाने की मांग की गई है.विदित हो कि विगत 17 दिसंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों ने गोरख महतो कीसिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
परिवार वाले आननफानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद परिवार वलों ने अस्पताल में जमकर तांडव मचाया था और अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों के साथ मरीजों के परिजनों एवं नर्सों तक की पिटाई कर दी थी. वह इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ भी किया था. जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.