छपरा सदर अस्पताल में नंदलाल की हत्या मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ; तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

छपरा सदर अस्पताल में नंदलाल की हत्या मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ; तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

CHHAPRA DESK – सारण जिला के भगवान बाजार थानान्तर्गत छपरा सदर अस्पताल में 15 जुलाई को हुई नंदलाल हत्या कांड में संलिप्त 01 नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त भगवान बाजार थानान्तर्गत कटरा नेवाजी टोला मोहल्ला निवासी विनय कुमार सिंह बताया गया है.

बता दें कि नंदलाल की हत्या मामले में मृतक के भाई शर्मा के द्वारा चार युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं उक्त हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बता दें कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में दलालों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसी बीच किसी दलाल ने गोली चला दी थी. गोली नंदलाल के सीने में लगी. जिसके बाद सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस मामले में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पाताल परिसर में एक युवक की गोली मारकर हत्या के संबंध में वादी के फर्द बयान के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड स०-352/22 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

वहीं तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया. जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त एक अभियुक्त विनय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

उन्होंने बताया कि अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़