Chhapra Desk – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक के धक्के से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर दो घंटे तक प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी घटना में गरखा के युवती की मुजफ्फरपुर में मौत हो गई है. छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के रसूलपुर थाना क्षेत्र के एल्मुनियम फैक्ट्री के समीप हुई, जहां सड़क पार करने के दौरान एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शिओ के अनुसार लाकड़ छपरा निवासी स्व देवी सिंह का 45 वर्षीय पुत्र शत्रुधन सिंह एल्मुनियम फैक्ट्री के समीप से गुजर रहे थे. तभी सिवान के तरफ से तेज गति आ रहे मोटरसाइकिल ने जोड़दार टक्कर मार दिया. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने छपरा-सिवान मुख्य मार्ग को दो घंटो तक जाम कर दिया. वहीं दुर्घटना के बाद बाइक सवार दोनो व्यक्ति कुछ दूर जा गिरे. जिसमे से एक को काफी चोट लगने के बाद एकमा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसकी पहचान जलालपुर थाना के सुखसेन गांव निवासी अभिनन्दन कुमार राय के रूप ने हुई है.
वहीं दूसरा युवक भागने में सफल रहा. मौत के बाद गुस्साए लोगों द्वारा छपरा-सिवान मुख्य मार्ग को बंद कर दिया. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर लोगो को समझने में जुट गई. लेकिन लोगो का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा था. एकमा सीओ कुमारी सुषमा द्वारा मृतक के परिजनों को परिवार राहत कोष के तहत बीस हजार नगद रुपये दिया गया एवं मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया गया, तब गुस्साए लोग माने और सड़क मार्ग सुचारू हो सका.
वहीं दूसरी घटना में मुज्जफरपुर में गड़खा के एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बखरा के पास ट्रक के धक्के से गड़खा के एक युवती की मौत हो गई है. मृतका चंचल कुमारी गड़खा थाना क्षेत्र के केवानी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की पुत्री थी. वह वैशाली प्रखंड कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी. वह प्रखंड ड्यूटी कर स्कूटी से वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद परिजन शव लाने सरैया के लिए निकल चुके है.