CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास बाजार के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से ठेला चालक पिता की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही उसका पुत्र घायल है. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास गांव निवासी स्वर्गीय अर्जुन पंडित का 72 वर्षीय पुत्र किशुन पंडित बताया गया है. वहीं घायल उसका पुत्र लव कुश पंडित बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह वृद्ध अपने 20 वर्षीय पुत्र को ठेला पर बैठाकर कमाने के लिए जा रहा था. तभी टेकनिवास बाजार के समीप किसी अज्ञात वाहन ने तेज गति से आकर उसके ठेले में टक्कर मार दिया और भाग निकलने में सफल रहा. वहीं ठेले से गिरकर किशुन पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं उनके पुत्र को हल्की-फुल्की चोटें लगी. आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा किशुन पंडित को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं उनके घायल पुत्र का उपचार किया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां पंचनामा की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान घायल लवकुश पंडित ने बताया कि वह पिता के साथ ठेले से टेकनिवास बाजार जा रहा था. जहां बाजार से पहले ही तेज गति से जा रहे हैं किसी वाहन ने उनके ठेले में जोरदार टक्कर मार दी और भाग निकला. जिसके कारण उसके पिता की मौत हो गई है.