छात्रा के चक्कर में एक छात्र ने दूसरे छात्र के गले में घोंप दिया चाकू ; 4 घंटे सड़क जाम के बाद हत्यारोपी गिरफ्तार

छात्रा के चक्कर में एक छात्र ने दूसरे छात्र के गले में घोंप दिया चाकू ; 4 घंटे सड़क जाम के बाद हत्यारोपी गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK- गोपालगंज जिले के बरौली थाना अंतर्गत बरौली बढ़ेया पथ पर निमिया माई के समीप एक छात्र की उसके दोस्त ने हीं चाकू मार कर ह-त्या कर दी और फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्र गोपालगंज जिले के सरेयां वार्ड तीन का मूल निवासी स्वर्गीय अजय पटेल का 14 वर्षीय पुत्र प्रतीक कुमार था. जो कि बरौली के बतरदेह गांव में अपने मामा केशव पटेल के घर रह कर पढ़ाई करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्रा से बात करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

ह-त्या की खबर पर अस्पताल पहुंचे मृत छात्र के परिजन आक्रोशित हो गए तथा शव को अस्पताल से ले जाकर सलोना मोड़ स्थित हाइवे पर प्रदर्शन करने लगे. परिजनों की मांग थी कि हत्या के दो घंटे तक पुलिस मूकदर्शक बनी रही और हत्यारोपित को गिरफ्तार नहीं किया. इसी बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया तो परिजनों का आक्रोश कुछ कम हुआ. उसी बीच एसडीपीओ प्रांजल और नगर इंस्पेक्टर के समझाने पर परिजन शांत हुए और हाइवे पर आवागमन शुरू हुआ.

छात्र के गले में फंसा रह गया था चाकू

बताया जाता है कि वह अपनी साइकिल से बरौली स्थित एक स्कूल में पढ़ने जाने के लिए निकला. रास्ते में बड़ा बढेया गांव के समीप उसी स्कूल में पढ़ने वाले उसके कुछ मित्र मिल गए और वे एक साथ स्कूल के लिए चल पड़े. अभी वह निमिया माई के पास पहुंचे थे तभी उनमें किसी बात को लेकर आपस में बक-झक होने लगी और इसी बीच उसी के एक दोस्त ने चाकू निकालकर उसके गले में घोंप दिया. जिससे प्रतीक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हत्या के बाद बदहवासी में उसका दोस्त वहां से भाग निकला और चाकू गले में हीं फंसा रह गया. मृतक और उसके दोस्त का स्कूल बैग घटना स्थल से बरामद किया गया है.

दो वर्ष पहले हुई थी उसके पिता की ह-त्या

मृतक प्रतीक के पिता अजय पटेल की ह-त्या करीब दो वर्ष पहले गोपालगंज के साधु चौक के समीप हुई थी. जिसके बाद वह अपने मामा केशव पटेल के घर रह कर पढ़ाई करता था. जहां उसकी भी ह-त्या हो गई. उसके पिता के ह-त्या का कारण भूमि विवाद बताया गया था, हालांकि अभी भी ह-त्या का मामला ज्यों का त्यों है, परिजनों को न्याय नहीं मिल सका है. इसी बीच बेटे प्रतीक की ह-त्या भी हो गई.

Loading

55
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़