CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत फेनहरा गद्दी गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई तरैया थाना पुलिस टीम पर दारू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर पकड़े गए शराब कारोबारी को छुरा लिया. जिसका वीडियो गुरुवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि पुलिस गुप्त सूचना के अनुसार तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत फेनहरा गद्दी गांव के एक दारू विक्रेता के घर छापेमारी करने गई थी. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ रही है.

तभी कुछ दारू माफिया पीछे से लकड़ी का एक भरी लबादा लेकर पुलिस पर हमला कर देता है और पुलिस के साथ हाथापाई कर उसे छुड़ा लेता है. दारू माफिया पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगते हैं. जिसमे कई पुलिस कर्मी चोटिल भी हुए है. दारू माफियाओं के समक्ष कानून का डर बिल्कुल नही है. वे पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए गांव से खदेड़ भी देते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया की आरोपी की पहचान की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध करवाई की जायेगी..

![]()

