GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिर्बिरवा गांव में छेड़खानी को लेकर उठे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट के बाद चाकूबाजी की घटना हुई. जिसमें दोनों पक्ष से आठ लोग जख़्मी हो गए. जबकि एक युवक को चाकू घोंप गंभीर कर दिया गया है. फिलहाल सभी जख्मी का उपचार गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. चाकू लगने से जख्मी युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
वही अन्य जख्मी का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी में तिर्बिरवा गांव निवासी गुड्डू महतो की पत्नी शिव तारा देवी, हरेकृष्ण महतो के बेटा वर्मा जी महतो, वर्मा महतो की पत्नी प्रभावती देवी, प्रभु नाथ महतो के बेटा पवन कुमार और राधा कृष्ण महतो के बेटा ओम प्रकाश महतो शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से हरपुर गांव निवासी वशिष्ठ प्रसाद के बेटा दिनेश कुमार, सूरज प्रसाद के बेटा कमलेश प्रसाद मजिस्टर प्रसाद शामिल है. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि हरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार और तिर्बिरवा गांव निवासी वर्मा महतो के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था.
दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर में शादी थी और विपक्ष के एक युवक के द्वारा उनके घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई थी. जिसको लेकर उस समय विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर आज उनके द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी के लिए आवेदन थाने में दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.