CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद उत्तर प्रदेश से शराब पीकर गोपालगंज जिले के मीरगंज लौट रहे जदयू के प्रदेश महासचिव संजय चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के समय पुलिस के साथ उनके द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने के साथ ही उनके द्वारा पार्टी और पद का रौब भी जमाया गया. यहां तक की सस्पेंड कराने की धमकी तक दे डाली. लेकिन पुलिस भी अड़ गई और उन्हें गिरफ्तार कर हथकड़ी पहना दिया. जब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो गिरफ्तारी के बाद वह मीडिया के सामने मुंह छिपाने लगे. एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने प्रदेश सचिव को मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के समीप से गिरफ्तार किया है.
2 हजार जुर्माना देकर ली जमानत
जदयू प्रदेश सचिव की गिरफ्तारी पर गोपालगंज के SP स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एएलटीफ की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने शराब के नशे में जदयू नेता को गिरफ्तार किया था. उन्हें कानून के अनुसार कार्रवाई करते हुए कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. वहां से उन्होंने 2 हजार रुपए फाइन देकर जमानत ली है.
पार्टी से हुए निष्कासित
इस घटना के बाद जदयू पार्टी ने पत्र जारी कर बताया कि प्रदेश सचिव संजय चौहान को 20 मई को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है.