जदयू नेत्री का पुत्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार ; होगी गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK – पानापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव स्थित चिमनी के पास छापेमारी कर पचास लीटर देसी शराब के साथ जदयू नेत्री के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया हझ. गिरफ्तार धंधेबाज जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी ज्ञान्ती देवी का पुत्र मुकेश नट बताया जाता है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि  जदयू नेत्री के सरंक्षण में शराब का कारोबार काफी दिन से चल रहा है. सूचना के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर जदयू नेत्री के पुत्र को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश नट को जेल भेज दिया गया है. वहीं ज्ञान्ती देवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

क्या कहती हैं जदयू नेत्री

जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ज्ञान्ती देवी ने बताया कि पुलिस के गलत कार्यो का विरोध करने के कारण पुलिस उनको तथा उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा रही है. उन्होंने बताया कि जीपुरा एवं रामदासपुर गांव में जहरीली शराब से दो युवकों की मौत के बाद पुलिस ने  नट समुदाय के 21 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके विरोध में मेरे नेतृत्व मे महिलाओं ने स्थानीय थाने पर प्रदर्शन किया था. जिस कारण पुलिस को 19 लोगो को छोड़ना पड़ा था. इसी कारण पुलिस ने बदले की कार्रवाई करते हुए मेरे घर दो चार शराब का पाउच दिखाकर मेरे पुत्र को जेल भेज रही है.

Loading

Crime E-paper