जनवितरण प्रणाली में धांधली की शिकायत के लिए राष्ट्रपति से मिलने से छपरा का समाजसेवी साइकिल से दिल्ली रवाना

Chhapra Desk – छपरा सदर प्रखण्ड के भैरोपुर निजामत पंचायत के भैरोपुर गांव निवासी समाजसेवी रामायण प्रसाद चौरसिया जनवितरण प्रणाली मे हो रहे धांधली के खिलाफ शिकायत करने के लिए राष्ट्रपति से मिलने साइकिल से यात्रा कर दिल्ली जाने के लिए रवाना हो गए. यात्रा शुरु करने से पुर्व उन्होंने बताया कि जनवितरण प्रणाली मे बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है.

सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक उपभोक्ता को पांच किलो अनाज देना है लेकिन जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा चार किलो अनाज दिया जाता है जिसे लेकर हमने स्थानीय जिला प्रसासन, जनप्रतिनिधि एवं मुख्यमंत्री को भी आवेदन दिया साथ ही साइकिल से यात्रा कर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली मे भी शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद कुछ दिनों तक सुधार देखा गया लेकिन फिर धांधली जारी है. अब उन्होंने इसकी शिकायत महामहिम राष्ट्रपति से करने का निर्णय लिया है और साइकिल से यात्रा कर दिल्ली जा रहे हैं, जहां राष्ट्रपति से मिलकर  इसकी  शिकायत करेंगे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़