जनसंख्या स्थिरता पखवारा पर राजेंद्र कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन ; किया गया पुरस्कृत

जनसंख्या स्थिरता पखवारा पर राजेंद्र कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन ; किया गया पुरस्कृत

CHHAPRA DESK – विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन राजेंद्र कॉलेज के भूगोल विभाग में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय था “जनसंख्या वृद्धि : चुनौतियां और समाधान”. इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ बैकुंठ पांडे ने बताया की जनसंख्या और संसाधन में संतुलन जरूरी है.

जनसंख्या वृद्धि से ये संतुलन बिगड़ा है, जिससे कई समस्याएं उत्पन्न हुई है. वहीं विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने क्रमानुसार जनसंख्या वृद्धि के प्रवृति के समझाते हुए कहा कि 1 अरब से 2 अरब जनसंख्या होने में 123 साल लगे. वहीं यह अंतराल अब 11 साल है, जो चिंतनीय है. अवसरों की समानता, बेहतर भविष्य निर्माण हेतु जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है.

विचार गोष्ठी में डॉ अशोक कुमार सिन्हा, सुनीता कुमारी, अर्जुन कुमार, सपना कुमारी, सुशील कुमार, सचिन कुमार चौरसिया ने अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन डॉ अनुपम कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नेहा कुमारी ने किया.

इस विचार गोष्ठी के अंत में सभी छात्रों ने जनसंख्या नियंत्रण संबंधी जनजागरुकता को फैलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में शिक्षक रमेश कुमार सहित अनुप्रिया, अवंतिका, कविता, मंगलम, रूपेश, अभिषेक, खुशी, लक्ष्मी, अनामिका, निक्की, कामिनी, रोहित, राहुल आदि उपस्थित थे. बिहार स्थापना दिवस पर हुए क्विज प्रतियोगिता के विजेता सनत चौरसिया, शिवम आनंद तथा अजीत कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत किया गया.

Loading

E-paper