SIWAN DESK – सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार गांव में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आए एक हत्याभियुक्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से आक्रोशित परिजनों ने सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग को पर आगजनी कर सड़क को जाम करते हुए घंटों प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मृतक जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी भरत सिंह का पुत्र अंकित सिंह उर्फ छोटू बताया गया है.
बताया जाता है कि वह युवक करीब 10 दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. उस पर हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम है. इस हत्या मामले में गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगा है. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर आगजनी करते हुए सिसवन रघुनाथपुर मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों के अनुसार मोहल्ले के कुछ युवक उसे बुलाकर साथ ले गए.
घर से कुछ कदम की दूरी पर उन युवको ने उसे चाकू से गोद गोद कर लहुलुहान कर दिया. उसके चीखने चिल्लाने पर जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तबतक वे फरार हो गए. परिजन आनन फानन में उसको लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई.