CHHAPRA DESK – बजरंग दल के साहसिक यात्रा बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के लिए माताओ-बहनों के साथ सैकड़ो बजंरगी जम्मू कश्मीर के लिए प्रस्थान किये. यह जत्था पूंछ-राजोरी सेक्टर के लिए जम्मू यात्री निवास से 2 अगस्त को बाबा चट्टानी के लिए प्रस्थान करेगा. बता दें कि इस जत्था का मकसद पूंछ-राजोरी सेक्टर क्षेत्र में 2℅ प्रतिशत रह रहे हिन्दुओं का मनोबल बढ़ाना है तथा वहां के जेहादी आतंकवादियो के छाती पर भगवा ध्वज फहराना है.
जिसमें बिहार के सभी जिलों से हजारों कार्यकर्ता शामिल होते है. इसवर्ष सारण से करीब 400 हिन्दू इस जत्था में शामिल है. जत्था में शामिल बजरंगियों का उत्साह वर्धन करने के लिए आरएसएस के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह, बजरंग दल के जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नगर संयोजक अनुज बजरंगी, नगर सह संयोजक धनंजय कुमार, जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद, विहिप विभाग मंत्री धनन्जय कुमार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार विजय प्रताप कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, अवधकिशोर मिश्र, राहुल मेहता, भगवती प्र जगाती, वरुण प्रकाश राजा, मिंटू सिंह, प्रो योगेंद्र यादव, विरेन्द्र साह मुखिया प्रीतम यादव, सोनू सिंह, मधु राजन, सहित जिले के अनेक गणमान्य नागरिक जय श्री राम, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, हर हर महादेव के गगन भेदी नारे लगाते हुए जत्था को रवाना किया.