जहरीली शराब कांड मामले में दिल्ली से फिर एक शातिर मंगल राय की हुई गिरफ्तारी ; पूर्व में दिल्ली से रामबाबू महतो की हुई थी गिरफ्तारी

जहरीली शराब कांड मामले में दिल्ली से फिर एक शातिर मंगल राय की हुई गिरफ्तारी ; पूर्व में दिल्ली से रामबाबू महतो की हुई थी गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK- सारण पुलिस ने जहरीली शराब कांड मामले में फिर एक धंधेबाज को दिल्ली से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार धंधेबाज इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव निवासी मंगल राय बताया गया है. जबकि इससे पहले एसआईटी टीम ने दिल्ली से ही रामबाबू महतो को गिरफ्तार किया था.

विदित हो कि जहरीली शराब कांड मामले में अब तक 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इसुआपुर, मशरक एवं अन्य थानों में मिलावटी शराब से हुए संदिग्ध मृत्यु एवं बीमार हुए व्यक्तियों के संदर्भ में घटित घटना में होम्योपैथिक दवा / रसायन से मिलावटी शराब निर्माण कर राजेश सिंह डॉक्टर, राम बाबू महतो एवं मंगल राय के द्वारा विभिन्न वेण्डरों के बीच वितरित कर पहुंचाया जाता था. रामबाबू महतो को सारण पुलिस टीम द्वारा दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था. जिसकी निशानदेही पर एसआईटी टीम के द्वारा दिल्ली से मंगल राय को भी गिरफ्तार किया गया है.

उसकी गिरफ्तारी को गठित एसआईटी द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर आपूर्ति किये गए होम्योपैथिक दवा / रसायन से शराब निर्माण करने वाला मुख्य निर्माणकर्ता / वितरणकर्ता रामबाबू महतो को चिन्हित करते हुए इसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापामारी की जा रही थी.वहीं इस कांड में सलिप्त चिन्हित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़