जहरीली शराब पीने से मौतों की संख्या हुई सात ; डेढ दर्जन उपचाररत ; चार पटना रेफर ; प्रदर्शन जारी

जहरीली शराब पीने से मौतों की संख्या हुई सात ; डेढ दर्जन उपचाररत ; चार पटना रेफर ; प्रदर्शन जारी

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौतों की संख्या बढ़कर सात तक पहुंच गई है. जहरीली शराब पीने से मृत व्यक्तियों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी वकील सिंह का पुत्र संजय सिंह, डोईला गांव निवासी विजेंद्र कुमार सिन्हा का 38 वर्षीय पुत्र अमित रंजन, डोईला गांव निवासी नरसिंह राय का पुत्र विचेंद्र राय एवं मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ निवासी यदु सिंह का पुत्र कुणाल कुमार, मशरक तख्त गांव निवासी गणेश राम का पुत्र हरेंद्र राम, हनुमानगढ़ निवासी बच्चा शर्मा का पुत्र मुकेश शर्मा एवं मसरख निवासी गोपाल शाह का पुत्र रामजी शाह शामिल है.

इस घटना के बाद जहां गांव में चीख-पुकार मच गई, वहीं स्थानीय लोगों ने मशरक थाना क्षेत्र में सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. समाचार परिसर तक लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.

जहरीली शराब पीने से डेढ़ दर्जन लोग बीमार ; चार पीएमसीएच रेफर

छपरा जिले के मशरक एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया में जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों में मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी मकसूद अंसारी का 32 वर्षीय पुत्र नूर हसन अंसारी, फुलेना साह का 37 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार साह, स्वर्गीय मिश्री साह का 30 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार, धनेश्वर साह का 30 वर्षीय पुत्र सचिन साह, सुनील शाह का 25 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार, सूरज गिरी का 40 वर्षीय पुत्र अजय गिरी, फुलेना साह का 65 वर्षीय पुत्र नरेश साह, धनेश्वर साह का 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, स्वर्गीय मथुरा साह का 30 पुत्र सूरज साह व 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, शत्रुघन महतो का 24 वर्षीय पुत्र सत्यदेव महतो, मथुरा साह का 35 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार एवं मसरख थाना क्षेत्र के मलमलिया रोड निवासी जटा साह का 37 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा पटेल, पचखंडा निवासी घिनावन राय का 70 वर्षीय पुत्र गोविंद राय, इसुआपुर थाना क्षेत्र के ढोला गांव निवासी शिवकुमार पंडित का 50 वर्षीय पुत्र अशोक पंडित शामिल हैं.

जिनमें गंभीर रूप से बीमार नूर हसन अंसारी, गोविंद कुमार, अजय गिरी एवं अशोक पंडित को छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

29
Uncategorized