CHHAPRA D3SK – जागरूक मतदाता-स्वस्थ्य लोकतंत्र, जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं, मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत कराएं आदि के नारों से छपरा समाहरणालय परिसर गूंज उठा. मौका था स्कूली बच्चों द्वारा निकाले गए मतदाता जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी का. बच्चों ने अपने हाथों में बैनर व प्ले कार्ड थाम रखे थे. रैली को रवाना करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि चुनाव आयोग के निदेश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आज से शुरू किया जा रहा है.
यह अभियान पूरे एक माह तक चलेगा. उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ, आंगन बाड़ी सहायिका, सेविका और विकास मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सारण में मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मुख्यतः कार्य करने की आवश्यकता है. पहला महिला मतदाताओं के अनुपात को प्रति 1000 पुरुष के मुकाबले 898 से बढ़ा 954 करना तथा दूसरा 18 से 19 आयु वर्ग के अधिसंख्य युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करना. श्री इकबाल ने बताया कि कोई भी मतदाता जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हैं, उनका नाम मतदाता सूची में अंकित करना आवश्यक है. इसके लिए सरकार के स्तर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
मतदाताओं को भी चाहिए कि वे जागरूक बने और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं. बच्चों का दल पंक्तिपद्ध हो समाहरणालय परिसर से निकल थाना चौक, पंकज सिनेमा के रास्ते दहियावां, रामराज चौक होते पुनः मुख्य मार्ग से समाहरणालय परिसर में पहुंचा. इस अवसर पर सदर बीडीओ आनंद विभूति, नगर बीईओ योगेंद्र बैठा, प्रखंड व बीआरसी के कर्मी, पदाधिकारी, शिक्षक आदि उपस्थित थे.