जिला के विकासात्मक कार्यों को पारदर्शिता के साथ त्वरित गति से करें संपादित : सुमित कुमार सिंह प्रभारी मंत्री,सारण

जिला के विकासात्मक कार्यों को पारदर्शिता के साथ त्वरित गति से करें संपादित : सुमित कुमार सिंह प्रभारी मंत्री,सारण

CHHAPRA DESK – बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौवैधिकी मंत्री सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की एक बैठक सोनपुर मेला परिसर स्थित जिला पदाधिकारी के कैंप कार्यालय में आहूत की गई‌. बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा सह सचिव जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सारण छपरा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए की.

बैठक में अंतिम बैठक की कार्यवाही के अनुपालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई. विदित हो कि अंतिम बैठक 12 दिसंबर 2014 को संपन्न हुई थी. अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कतिपय कारणों से इतने लंबे अंतराल पर बैठक का आयोजन किया गया है. परंतु अब समिति की बैठक का आयोजन नियमित अंतराल पर नियमानुसार किया जाएगा.

बैठक में सभी सदस्य गणों के द्वारा जिला के शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राजस्व से संबंधित, ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्यों से संबंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इनमें आने वाली परेशानियों की जानकारी अध्यक्ष को दी गई. अध्यक्ष ने सबके बातों को गंभीरता से सुनने के पश्चात तत्काल जिला पदाधिकारी सारण को प्राप्त शिकायतों के निमित्त विभिन्न जिला स्तरीय टीम गठित कर संबंधित शिकायतों पर त्वरित गति से जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया.

उन्होंने सड़कों के मरम्मत के संबंध में स्पष्ट रूप से बताया कि सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी को निर्माण के पश्चात 5 वर्षों तक सड़क का मेंटेनेंस हर हाल में करना है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगली बैठक जनवरी के तृतीय सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया. इस बीच उपस्थित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गणों को बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में कार्य करने का आदेश दिया गया.

ताकि दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन पर अगली बैठक में चर्चा के दौरान पुनः कोई शिकायत ना आने पाए. बैठक में कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री श्रम संसाधन विभाग सुरेंद्र राम, जिला के सांसद, विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्य गण जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि गण एवं जिला के साथ-साथ प्रखंड के पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़