CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक बच्ची समेत 5 व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत गांधी चौक पर अनियंत्रित बोलेरो ने एक मजदूर को रौंदा दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. उसके मौत की सूचना पर नगर थाना ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
जिसके बाद शव की पहचान कर उसके घर वालों को सूचना दी गई. मृतक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मकदूमगंज घेघटा निवासी लगन देव राय के 33 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र राय के रूप में की गई. जोकि शहर में मजदूरी और पलदारी कार अपने घर परिवार का खर्च चलाता था. उसकी मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी घटना में इसुआपुर थाना अंतर्गत बांगरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्वर्गीय सरयू साह के 60 वर्षीय पुत्र जयराम साह की मौत हो गई.
सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जबकि तीसरी घटना में बनियापुर थाना क्षेत्र के भुसाव गांव निवासी सुनील साह का 26 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. उस दौरान मृतक के भाई ने बताया कि पंकज बाइक से कहीं जा रहा था. उसी बीच बनियापुर थाना अंतर्गत धारान गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वही चौथी घटना में मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव के समीप बीती देर रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्थानीय निवासी मोहम्मद नसीर के 6 वर्षीय पुत्री नूर सबा की मौत उपचार के क्रम में हुई है.
जबकि पांचवी घटना में छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत चैनपुर गांव स्थित गंगा नदी में डूबने से उसकी मौत हुई है. म।त किशोर जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल दासीपुर गांव निवासी सुरेश यादव का 13 वर्षीय पुत्र अमर यादव था जो कि अपने मामा के यहां मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रहता था. उपरोक्त मामले में संबंधित थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पांचो शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.