CHHAPRA DESK – जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर व्रतियों ने सारण जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर पूजा अर्चना किया तथा अपने पुत्रों के लंबी आयु के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर जिले के बंगाली बाबा घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, डोरीगंज घाट, सीढी घाट, पुकार सिंह घाट सहित सभी गंगा घाटों पर व्रतियों ने गंगा मे डुबकी लगायी.
सबसे अधिक व्रतियों की भीड़ बंगाली बाबा घाट पर देखी गयी जहां आसपास के गांवों के व्रतियों के अलावा दूरदराज के व्रति भी भारी संख्या मे पहुंचे थे. सभी घाटों पर मेले सा नजारा देखने को मिला. व्रतियों ने गंगा मे स्नान कर भगवान सुर्य को जल अर्पित किया एवं गंगा पूजन कर जीवितवाहन देवता से अपने पुत्रों की लम्बी आयु एवं सौभाग्य की कामना की.
बता दें कि धार्मिक ग्रंथों में ऐसी मान्यता है कि जीवित्पुत्रिका व्रत करने से संतान को लम्बी आयु मिलती है एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है. जिसको लेकर सभी महिलाएं अपने पुत्रों के लंबी उम्र की कामना को लेकर 24 घंटे तक निर्जला व्रत धारण करती हैं. तदुपरांत अगले दिन पारण के बाद व्रत तोड़ती हैं.