CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत परसा-सोनपुर मुख्य मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक जब्त कर उससे 522 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वहीं एक कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जबकि ट्रक चालक कूदकर भाग निकलने में सफल रहा. गिरफ्तार शराब कारोबारी नई दिल्ली के सुल्तानपुर थाना अंतर्गत पोथकलान गांव निवासी रमण शर्मा बताया गया है.
एसपी ने बताया कि दरियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन जांच के क्रम में ट्रक पर जूट के बोड़ी से छुपा कर ले जा रहे 522 कार्टन (4626 लीटर) विदेशी शराब बरामद करते हुए गाड़ी के उपचालक को गिरफ्तार किया है. वही चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियापुर पुलिस को गुप्तचर द्वारा शराब की बड़ी खेप दरियापुर थाना के रास्ते ले जाने की सूचना दी गई थी.
जिसको गंभीरता से लेते हुए दरियापुर थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी,अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, पु अ नि टुनटुन कुमार के साथ पुलिस बल को लेकर दरियापुर प्रखंड मुख्यालय गेट पर वाहन जांच शुरू कर दी. इसी कड़ी में सीतलपुर परसा पथ पर परसा की ओर से एक ट्रक आई जिस ट्रक को पुलिस के द्वारा रोककर तलाशी ली जाने लगी इसी बीच चालक मौके को भांपते हुए चंपत हो गया.
पुलिस उपचालक को साथ में रखकर गाड़ी का तलासी कर रही थी. गाड़ी के डाला में नीचे शराब का कार्टन रख जूट की तिरपाल से ढका हुआ था. जैसे ही तिरपाल पुलिस हटवाई जांच कर रहे पदाधिकारी भौचक रह गए. जिसके उपरांत गाड़ी और उपचालक को कब्जे में लेकर गाड़ी से शराब की कार्टन उतरवाया गया.