झाड़फूंक के चक्कर में गई सर्प’दंश से अचेत व्यक्ति की जा’न

झाड़फूंक के चक्कर में गई सर्प’दंश से अचेत व्यक्ति की जा’न

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत एक्सार गांव में सर्पदंश से अचेत एक व्यक्ति की मौत झाड़फूंक के चक्कर में चली गई. अंततः झाड़फूंक करने वाले ने भी इंजेक्शन लगवाने की बात कही. तब तक काफी देर हो चुकी थी और अस्पताल ले जाने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक रसूलपुर थाना क्षेत्र के एक्सार गांव निवासी स्वर्गीय मनभरण मांझी के 70 वर्षीय पुत्र शिवनारायण मांझी बताया गया है.घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि बीती रात्रि उसे किसी विषैले सर्प ने डस दिया. जिसके बाद वे लोग झाड़ फूंक कराने के लिए ओझा के पास लेकर चले गए. रात भर झाड़फूंक चलने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो सुबह में ओझा के द्वारा

इंजेक्शन लगवाने की बात कही गई है और वे लोगों उन्हें लेकर एकमा अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़